विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
शिल्पी राज के भोजपुरी गाने ‘स्प्राइट’ ने मचाया बवाल, 9 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज
Shilpi Raj Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर शिल्पी राज की आवाज को दर्शक काफी पसंद करते हैं। शिल्पी के गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैंस के भी छा जाते हैं। ऐसे में शिल्पी राज का नया गाना ‘स्प्राइट’ हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है।
इस गाने पर अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये गाना इंटरनेट की दुनिया में गर्दा उड़ा रहा है। इस गाने को शिल्पी के साथ दीपक दिलदार ने भी गया है। दोनों की आवाज सुन फैंस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये गाना दीपक दिलदार और सोना पांडे पर फिल्माया गया है।
गाने के बोल बबुआ भुवन ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक दीपक दिलकश ने दिया है। गाने को डायरेक्ट छोटू बिहारी ने किया है।