विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
Lava ने लॉन्च किया सिर्फ 8,699 रुपये में स्मार्टफोन, आईफोन जैसी है इसकी डिजाइन
घरेलू कंपनी लावा (Lava) ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Lava Blaze को लॉन्च कर दिया है। Lava Blaze के रियर कैमरे सेटअप की डिजाइन आईफोन जैसी है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी है। फोन का बैक पैनल ग्लास का है। कंपनी के दावे के मुताबिक ग्लास बैक पैनल के साथ इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।
क्या है Lava Blaze की कीमत
Lava Blaze की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री 14 जुलाई से लावा के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू होगी। 14 जुलाई तक फोन के लिए प्री-बुकिंग की जा सकेगी। प्री-बुक करने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को Lava Probuds 21 मुफ्त में मिलेगा।
Lava Blaze मे क्या है खास
लावा के इस पोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो Helio A22 प्रोसेसर है। फोन में एंड्रॉयड 12 दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
LAVA के इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा दिया गया है, जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस एआई सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Lava Blaze में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जिसके साथ 10W की टाईप-सी चार्जिंग भी है। इसके साथ ही दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा और एक साल की वारंटी भी मिलेगी। फोन के साथ 100 दिनों की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी मिलेगी।