विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
Amazon से लिया अगर मोबाइल फोन, तो महंगा पड़ेगा
अगर आप Amazon से फोन खरीदते है और आपके फोन का बॉक्स ओपन होने के बाद डैमेज निकलता है तो E-Commerce वेबसाइट एमाजॉन उसकी कोई ज़िमेदारी नही लेगा।
Amazon एक बहुत बड़ी E-Commerce कंपनी है और आये दिन लाखो, करोडो लोग यहाँ से अपनी मनपसंद की चीजे खरीदते रहते है, चाहे वो ग्रॉसेरि का समान हो, बच्चो के लिए टॉयस हो, या फिर इलेक्ट्रॉनिक का समान हो और आज कल ऑनलाइन का जमाना है तो लोग ऑनलाइन ही सब कुछ खरीदना चाहते है।
क्या आपको पता है की Amazon से मोबाइल फोन खरीदना आपको महंगा पड़ सकता है?
एमाजॉन ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नये नियम और शर्ते लागू किया है, क्या है वो नियम और शर्ते आगे आपको बताते है। दरसल ई कॉमर्स वेबसाइट एमाज़ोन पे पहले क्या होता था की आप अगर किसी भी कंपनी का फोन खरीदते थे और वो फोन आप के पास डिलीवरी के वक़्त टूटा हुआ मिले या किसी भी प्रकार का डैमैज होता था तो एमाजॉन उसको रिप्लेस कर के नया फोन आपको वापस भेज देता था।
अब ऐसा नही है अब Amazon के नये नियम के अनुसार अगर आप ने एमाजॉन से कोई फोन खरीदा और डिलेवेरी के वक़्त फोन डैमैज मिला तो एमाजॉन उसकी कोई जिम्मेदारी नही लेगा।
जी हाँ आप ने बिल्कुल सही पढ़ा है यदि आप का फोन डेलिवेरी के वक़्त टूटा फूटा निकला तो उसके लिए आपको उस कंपनी का दरवाजा खट खटाना पड़ेगा जिस कंपनी का फोन आपने लिया है, एमाजॉन उसमे किसी भी तरह का हस्ताक्षेप नही करेगा अब वो कंपनी आपको फोन रिप्लेस कर के नया फोन देगी या फिर रिपेयर कर के आपको उसी फोन को वापस देगी वो अब उस फोन कंपनी के नियम और शर्तो के मुताबिक होगा।
बाकी आप सभी को ये पोस्ट कैसा लगा कंमेंट् बॉक्स मे लिख कर जरूर बताये।