विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
Cricket : क्या होता है नेट रनरेट? कैसे किया जाता नेट रन रेट को कैलकुलेट?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांचक सफर जारी है. और सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद यह रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो चुका है. गुजरात टाइटन्स (GT) जहां 13 मैचों में 20 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली इकलौती टीम है. वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर इस बार के लीग से समाप्त हो चुका है. इन तीनों के अलावा बाकी टीमें नेट रन रेट के उलट-फेर में फंसी हुई हैं. तो अब ये जानना बहुत जरुई है की रन रेट का गणित क्या है? जिससे बाकि की तीन टीमों का आगे का सफर तय होगा.
कैसे किया जाता नेट रन रेट को कैलकुलेट?
तो चलिए समझे की कोशिस करते है इस गणित को. नेट-रन रेट कैलकुलेशन के लिए किसी टीम के बल्लेबाजी रन रेट को टीम के गेंदबाजी रन रेट से घटाया जाता है. चलिए इसेएक उदाहरण से समझते है, मान लीजिए आईपीएल में ही किसी टीम ने 20 ओवरों में 200 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन ही दिए, तो उसका नेट रन रेट 3 होगा. चूंकि टीम ने 20 ओवर में 20 रन बनाए हैं, इसलिए बैटिंग रन रेट 10 होगा. वहीं 140 रन खर्च करने के चलते उसका बॉलिंग रन रेट 7 का होगा. मतलब 10 में से 7 माइनस करने पर नेट रन-रेट निकल जाएगा.
अगर कोई टीम पहले से निर्धारित ओवरों के पहले ही ऑल आउट हो जाती है, तो भी नेट रन रेट का कैलकुलेशन उसके निर्धारित ओवर के आधार पर ही होगा. उदाहरण के लिए आरसीबी की टीम की टीम 18 ओवर में 5 की रन रेट से 90 रन पर सिमट गई. इसके बावजूद आरसीबी का बैटिंग रन रेट रेट 4.50 माना जाएगा (90 रन/20=4.50).
Duckworth Lewis Method (डीएलएस) आने पर क्या होगा?
अगर किसी मुकाबले में बारिश या किसी दूसरे कारणों से व्यवधान आता है, तो नेट रन-रेट का निर्धारण वास्तविक स्कोर की बजाय, पार स्कोर (डीएलएस लगने के बाद निर्धारित स्कोर) के आधार पर होगा. उदाहरण के लिए अगर टीम पंजाब किंग्स 20 ओवर में 200 रन बनाती है और बारिश होने के चलते आरसीबी के लिए टारगेट 16 ओवरों में 170 रन कर दिया जाता है, तो नेट रन रेट का निर्धारण भी 16 ओवरों में बनाए गए रनों के आधार पर ही होगा.
अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पूरे ओवर खेलती है, लेकिन दूसरे बैटिंग करने वाली टीम को कम स्कोर पर ऑलआउट कर देती है तब उसे नेट-रनरेट में पूरे ओवर खेलने का फायदा मिल सकता है. पूरे टूर्नामेंट में नेट-रनरेट हर मैच के साथ बढ़ता, घटता रहता है. किसी टीम ने अगर पहले मैच में बढ़िया खेला और दूसरे मैच में बेकार खेल दिखाया, तब उसके टूर्नामेंट में उसके नेट-रनरेट पर फर्क पड़ेगा.