कैसे यूपी पुलिस के लिए बन गई हैं खतरा PAK कनेक्शन वाली ये 14 लड़कियां

ज्ञानोदय शिक्षा सेवा समिति: गांव के स्कूल का निर्माण कार्य करवाया संपन्न, सहयोगियों का व्यक्त किया आभार
विद्यालय नव निर्वाण के लिए आगे आए कई सहयोगी एवम् कार्य हुआ पूरा|
ग्राम जरैना डिबाई बुलंदशहर में पुराने समय से जज्जर हालात विद्यालय ने अब एक नया रूप ले लिया है, जिसके सहयोग में मुख्य रूप से युवा वर्ग आगे आया है जिसमे शिक्षा सेवा ट्रस्ट की भी अहम भूमिका रही है|

ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है की हम सब मिलकर ग्राम विद्यालय को एक नई उंचाई तक लेकर जाएंगे एवम् गांव में ही उच्च शिक्षा और नयी तकीनीकी शिक्षा की भी व्यवस्था करवाएंगे|

संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह जे का कहना है गरीब एवम् मजदूर परिवार के बच्चों को स्कूल में पढ़ने को अच्छी और निशुल्क व्यवस्था की जाएगी और संस्था द्वारा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी|
संस्था के सचिव कमल सिंह, कोषाद्यक्ष गीतम सिंह, कार्यालय सचिव राकेश कुमार, और अन्य सभी पदाधिकारियों के सहयोग से विद्यालय के नवनिर्माण का काम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ| गांव में अच्छी शिक्षा के लिए कमलकांति, कैलाश, राहुल, दीपेंद्र, शीलू सहित अन्य ग्रामीणों का योगदान रहा|