कैसे यूपी पुलिस के लिए बन गई हैं खतरा PAK कनेक्शन वाली ये 14 लड़कियां

गोरखपुर के 32 गावों में लगेंगे स्ट्रीट लाइट, खर्च होंगे 15.57 करोड़, देखें अपने गाव का नाम और लागत
गोरखपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है अब गोरखपुर के गांव भी रौशनी से जगमगाएंगे,बता दें कि गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है इस प्रोजेक्ट के अनुसार गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। नगर निगम में शामिल 32 गांवो में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर निगम की ओर से 15.57 करोड़ों पर खर्च किए जाएंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शासन के आदेश के अनुसार नगर निगम की परिसीमन रिपोर्ट में शामिल होने वाले गांवो में समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए योजना तैयार किया गया है। तैयार किए गए इस योजना के अनुसार गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी नगर आयुक्त के अनुसार इस पर काम जल्द ही शुरू कर दिया जाए।
देखिए गांव और होने वाले खर्च
- गायघाट बुजुर्ग में 25.33 लाख,
- लच्छीपुर कस्बा में 25.33 लाख ,
- कजाकपुर में 59. 72 लाख,
- गायघाट खुर्द में 29.63 लाख,
- रामपुर तप्पा हवेली 29.16 लाख ,
- झरवा 26.73 लाख,
- सिंदूली बिंदुली 58.70 लाख ,
- बड़गो 68.02 लाख,
- कथवलिया कठौर 29. 86 लाख,
- चकरा सोयम 3.38 लाख,
- चकरा दोयम 20.74 लाख,
- सेमरा देवी प्रसाद 30.19 लाख,
- पिपरा हवेली प्रसाद 18.81 लाख,
- सिक्टौर तप्पा 77.71 लाख,
- पथरा 60.12 लाख,
- मन हट 50.39 लाख,
- बाघ रानी 50.63 लाख,
- भवरलिया बुजुर्ग 69.61 लाख,
- रानीडीहा 18.72 लाख,
- खोराबार ऊर्फ सूबाबाजार 1.33 करोड़ ,
- जंगल सिकरी खोराबार 1.33 करोड़,
- करमहा उर्फ कर महिया 29.11 लाख,
- हर सेवक पुर 62.56 लाख,
- जंगल हकीम नंबर दो 64.49 लाख,
- जंगल निकोनिया नंबर 48.44 लाख,
- गुलरिया 1.39 करोड़,
- नरुदिनचक 26.50लाख,
- जंगल बहादुर अली 33.37 लाख,
- मुंडेरा उर्फ मुंडेरी 86.03 लाख,
- मिजाय पुर तप्पा खुटहन 29.46 लाख और
- उमरपुर तप्पा खुटहन 17.98 लाख रुपया खर्च होंगे।