विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
मुख्तार अंसारी: दिल्ली-लखनऊ-मऊ समेत 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, ईडी का एक्शन
जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों के यहां मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को छापेमारी की. ईडी ने 11 जगहों पर रेड डाली है. ईडी की रडार पर मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा से सांसद अफजाल अंसारी भी रहे. उनके भी दिल्ली आवास पर एजेंसी ने छापेमारी की.
सुबह से हो रही छापेमारी
दिल्ली के अलावा लखनऊ, मऊ, गाजीपुर में भी एजेंसी छापेमारी कर रही है. मुख्तार अंसारी के पुश्तैनी आवास पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं, जो लंबे समय से उसका गढ़ रहा है. यहीं से वह मुहम्मदाबाद में अपना साम्राज्य चलाता था. एक जमाने में अंसारी के मुहम्मदाबाद वाले घर में पुलिस भी जाने से डरती थी. अंसारी बंधुओं के अलावा ईडी ने विक्रम अग्रहरि और गणेश मिश्रा के परिसर भी शामिल हैं. खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी ईडी ने रेड डाली है.
ईडी की टीम ने सुबह करीब 7 बजे सीआरपीएफ के साथ मिश्रबाजार के आभूषण कारोबारी विक्रम अग्रहरि, खान ट्रैवल्स के मुस्ताक खां, रौजा के कारोबारी गणेश दत्त मिश्रा और अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित फाटक आवास पर रेड डाली. मकान के मेन गेट से लेकर सड़क तक कड़ी सिक्योरिटी दिखी.
फिलहाल छापेमारी के बारे में ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इलाके में छापेमारी की वजह से हड़कंप मच गया है.
मुख्तार पर दर्ज है मनी लॉन्ड्रिंग का केस
बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने जुलाई 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. आरोप है कि मुख्तार ने एक सरकारी जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा किया था. इसके बाद 7 साल के लिए 1.7 करोड़ रुपये सालाना के हिसाब से उसे एक प्राइवेट कंपनी को किराये पर दे दिया. इस कंपनी से मुख्तार के भाइयों और बेटे का संबंध होने का आरोप था. जब मामला खुला तो ईडी ने मुख्तार, अफजाल सहित कई अन्य को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया. 9 मई को अफजाल अंसारी से ईडी की प्रयागराज टीम ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.