विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

रवि किशन की बेटी Agnipath Scheme के तहत सेना में होना चाहती हैं भर्ती
मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का ऐलान जैसे ही किया देश में हंगामा मच गया। कोई इस योजना के आने से बहुत खुश है तो कहीं इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। अब एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस योजना का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है।
भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार रवि किशन ने कहा कि उनकी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के (Agnipath Scheme) तहत सेना में भर्ती होना चाहती है। जो भी नौजवान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाना चाहते हैं वो सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी बेटी अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना चाहती है। ट्विटर पर बेटी की एनसीसी की तस्वीर शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा- मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।’
क्या है अग्निपथ योजना
बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी। उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को उनकी रुचि के अनुसार, उच्च शिक्षा या किसी राज्य की पुलिस सेवा या अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता के आधार नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकी जवान स्थायी पद पर नियुक्त होंगे। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस योजना का विरोध शुरू हो चुका है। देश में कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ आगजनी भी शुरू हो चुकी है।