कैसे यूपी पुलिस के लिए बन गई हैं खतरा PAK कनेक्शन वाली ये 14 लड़कियां

अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर: भारत का यह हेलिकॉप्टर क्यों मचा रहा धूम? आप भी जाने वजह
भारत के अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) को खरीदने में फिलिपींस ने दिलचस्पी दिखाई है. एएलएच हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है.

इनका इस्तेमाल वीआईपी मूवमेंट, रेस्क्यू, परिवहन, लॉजिस्टिक सपोर्ट या फिर युद्ध में किया जाता है.
इन हेलिकॉप्टरों के दो वर्जन भारतीय सेनाओं में शामिल हैं. पहला लाइट कॉम्बैट और दूसरा लाइट यूटिलिटी.
नेपाली आर्मी में भी यह हेलिकॉप्टर तैनात है. इजरायल ने भी एक हेलिकॉप्टर 2007 में लीज पर लिया था.
मालदीव्स की नेशनल डिफेंस फोर्स के अलावा मॉरिशस की सेना और पुलिस फोर्स इसका उपयोग कर रही है.

आखिर क्या है अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) की खासियत-
- लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर में गन से लेकर मिसाइल तक लगाए जा सकते हैं.
- इन पर रेडार और लेजर वार्निंग सिस्टम भी लगा है.
- LCH हेलिकॉप्टर का पूरे साजोसामान के साथ वजन 5800 किलोग्राम है. इसपर 700 किलोग्राम के हथियार लगाए जा सकते हैं.
- LCH हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 268 किमी प्रतिघंटा है.
- इसकी उड़ान की रेंज 550 किलोमीटर है.
- यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान भर सकता है.
- यह हेलिकॉप्टर अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.