विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

लुलु मॉल: 42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार, 10 जुलाई को लखनऊ (Lucknow News) में दो हजार करोड़ रुपए की लागत से बने लुलु मॉल (LuLu Mall) का उद्घाटन किया था. बता दें कि सीएम योगी ने उद्घाटन करने के बाद लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली एमए (Yusuffali M.A) के साथ मॉल का दौरा भी किया था.
ऐसे में इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर यूसुफ अली कौन हैं, जिनके लुलु मॉल का सीएम योगी ने उद्घाटन किया है. आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन हैं यूसुफ अली, जो दुनिया के शीर्ष व्यावसायिक हस्तियों में शुमार हैं.
कौन है लुलु मॉल वाले युसुफ अली एमए
युसूफ अली का जन्म 15 नवंबर, 1955 में केरल के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बेहद कम उम्र में अपने चाचा के रिटेल व्यवसाय को संभालने के लिए वे आबू धाबी चले गए थे. फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021 में युसूफ अली ने 5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 38वां स्थान हासिल किया था. 42 देशों में कारोबार करने वाले लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन डॉलर का है और इस ग्रुप में 57 हजार से ज्यादा लोग कार्यरत हैं.
साल 2021 में युसूफ अली को अबू धाबी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार उन्हें अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दिया था. यूसुफ अली को अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा युसूफ अली पद्मश्री और प्रवासी भारतीय सम्मान से भी नवाजे जा चुके हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया था लुलु मॉल को लेकर ये दावा
आपको बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी एक प्रेस वार्ता में लुलु मॉल को सपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताई थी. अखिलेश ने कहा था, “जाइए और पूछिए सरकार के लोगों से कि लुलु मॉल किसकी उपलब्धि है.” अखिलेश ने दावा करते हुए कहा था कि मॉल के लिए जमीन का आवंटन सपा सरकार में किया गया था.
मॉल के उद्घाटन के बाद लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली एमए ने कहा था, ‘‘मैंने 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की और लुलु लखनऊ का विवरण प्रस्तुत किया. उन्होंने तुरंत कहा कि आप काम शुरू करें, राज्य सरकार आपका सहयोग करेगी. मैं उन्हें और उत्तर प्रदेश सरकार को हर संभव सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
इससे पहले, लुलु ग्रुप द्वारा वाराणसी में एक लुलु मॉल समेत तीन नई परियोजनाओं की घोषणा की गई थी.