विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

मंकीपॉक्स के बीच गाय में फैल रहा लंपीवायरस(Lumpy Skin Virus), क्या लोग पी सकते हैं दूध?
Lumpy Virus Disease: जिस एक वायरस ने हजारों गायों को मौत की नींद सुला दिया, उस वायरस की पहचान क्या है? जिस वायरस ने 16 राज्यों के सरकारों और अधिकारियों में खलबली मचा दी, उस संक्रमण का समाधान क्या है? और उससे भी बड़े सवाल ये है कि क्या लंपी वायरस का संक्रमण लोगों तक पहुंच सकता है.
क्या जानवरों में हो रहा ये संक्रमण आम लोगों तक पहुंच सकता है? क्या संक्रमित जानवर के दूध से ये बीमारी इंसानों में तो नहीं पहुंच जाएगी? क्या लंपीवायरस फैले हुए इलाके में मिलने वाला दूध खतरनाक हो सकता है. क्या आम लोगों को दूध पीना चाहिए या नहीं? आइए जानें ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब..
इस बीमारी की तीन प्रजातियां
दरअसल दुधारू मवेशियों में फैल रहे इस बीमारी को ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ यानी LSDV कहा जाता है. इस बीमारी की तीन प्रजातियां हैं. पहली ‘कैप्रिपॉक्स वायरस’. दूसरी गोटपॉक्स (Goatpox) वायरस और तीसरी शीपपॉक्स (SheepPox) वायरस.
पशुओं में दिख रहे ऐसे लक्षण
इस रोग के कई लक्षण हैं- लगातार बुखार रहना, वजन कम होना, लार निकलना, आंख और नाक का बहना, दूध का कम होना, शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना. इन सबके साथ ही शरीर पर चकत्ता जैसी गांठें बन जाना. इस तरह के कई लक्षण पशुओं में दिखाने देने लगते हैं.
इंसानों को इस बात का डर
लंपी त्वचा रोग एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों की वजह से फैल सकती है. मवेशियों के एक दूसरे के संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए भी ये दूसरे जानवरों में फैल सकती है. ये वायरस काफी तेजी से फैलने वाला वायरस है. चूंकि ये रोग दुधारू पशुओं में पाया जा रहा है. लोगों को डर है कि कही उनमें भी इसका असर न हो जाए. हालांकि, एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर पीयूष रंजन के मुताबिक इंसानों पर इसका कोई खतरा नहीं है.
इंसानों को डरने की नहीं जरूरत
इस बीमारी के खिलाफ इंसानों में जन्मजात इम्युनिटी पाई जाती है. यानी ये उन बीमारियों में से है जो इंसानों को हो ही नहीं सकती. हालांकि हम इंसानों के लिए परेशानी की बात ये है कि भारत में दूध की कमी हो सकती है. क्योंकि गुजरात में मवेशियों की जान जाने से अमूल के प्लांट में दूध की कमी हो गई है.