विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

Raksha Bandhan 2022 Date: 11 या 12 अगस्त, कब है रक्षाबंधन? दूर कर लें कंफ्यूजन
रक्षाबंधन को लेकर इस वर्ष अनेक प्रकार की भ्रांति उत्पन्न हो रही है तथा कुछ समाचार पत्र एवं ज्योतिष विद्वान अपना अपना मत प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे लोगों में भ्रांति उत्पन्न हो रही है अतः रक्षाबंधन को लेकर मैं ज्योतिषाचार्य अवधेश पांडेय स्पष्टीकरण प्रदान कर रहा हूं|
रक्षाबंधन पर शुभ योग
इस वर्ष श्रावण मास पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 9:35 काशी के आधार पर प्रारंभ हो रही है तथा 12 अगस्त प्रातः 7:18 दिन शुक्रवार तक है सामान्य रूप से तिथि का मानक उदया तिथि से होता है जबकि रक्षाबंधन पर्व में मुहूर्त का चयन होता है यहां पर तिथि से अधिक शुभ मुहूर्त महत्व है, परंतु रक्षाबंधन में प्रत्येक वर्ष भद्रा होती ही है एवं इस वर्ष भद्रा 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को दिन में 9:35 से प्रारंभ होकर रात्रि 8:26 तक है
ऐसी दशा में निर्णय सिंधु मैं यह वर्णित है कि यदि पूर्णिमा अगले दिन तीन मुहूर्त तक है तो रक्षाबंधन का पर्व उस दिन मनाया जाएगा परंतु 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 3 मुहूर्त तक नहीं है ऐसी दशा में रक्षाबंधन निशीथ काल अर्थात 8:26 रात्रि से 11:43 रात्रि तक 11 अगस्त 2022 को काशी के मानक समय के आधार पर मनाया जाएगा इसमें स्थानीय समय में भिन्नता हो सकती है जो स्थानीय मानक समय पर निर्भर करता है।
शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt)
- अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:06 से 12:57 तक
- अमृत काल- शाम 6:55 से रात 8:20 तक
- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:29 से 5:17 तक
रक्षाबंधन पर शुभ योग
आयुष्मान योग- 10 अगस्त को शाम 7.35 से 11 को दोपहर 3.31 तक
रवि योग- 11 अगस्त को सुबह 5.30 से 6.53 तक
शोभन योग- 11 अगस्त को 3.32 से 12 अगस्त को 11.33 तक