विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
पवन सिंह, मधु शर्मा की फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का एक गाना ‘करेजा 24 घंटा हो’ रिलीज होते ही वायरल
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को चाहनेवाले करोड़ों की संख्या में दुनिया भर के लोग हैं. पवन सिंह ने अपनी आवाज और शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल जीता है और आज दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में दुनिया भर के लोगों के बीच पवन सिंह के गाने तेजी से वायरल होते हैं. पवन सिंह के गानों के रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं.
ऐसे में पवन सिंह, मधु शर्मा, सहर अफ्शा, माया यादव, दीपक सिन्हा की फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ का एक गाना ‘करेजा 24 घंटा हो’ रिलीज के बाद से ही वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट बाला सहर आफ्शा नजर आ रही हैं. पवन सिंह और सहर आफ्शा इस वीडियो में बेहतरीन नजर आ रहे हैं.
इस गाने में पवन सिंह का अभिनय और उनकी आवाज जहां आपको हमेशा की तरह इस बार भी अपना दीवाना बना देगी, वहीं सहर आफ्शा की अदा आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. पवन सिंह और सहर आफ्शा की यह सुपरहिट फिल्म ‘एक दूजे के लिए 2’ को यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला, समीर आफताब हैं, वहीं इसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है.
पवन सिंह और सहर आफ्शा का यह सुपर रोमांटिक गाना ‘करेजा 24 घंटा हो’ के बोल रितेश सिंह ने लिखे हैं. वहीं इस गीत का संगीत दिया है छोटे बाबा ने. इस गाने के वीडियो को कोरियोग्राफर किया संजय कोर्वे, संजीव कुमार शर्मा ने.