विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

Khesari Lal Yadav-Shweta Sharma खेसारी का नया गाना ‘करेंट कमरिया’ हुआ रिलीज, श्वेता शर्मा संग जमाई हॉट केमिस्ट्री
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) विबादो के साथ ही लगातार अपने गानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल में खेसारी लाल का नया सॉन्ग ‘करेंट कमरिया’ (Current Kamariya) रिलीज हुआ. इस गाने में खेसारी लाल के साथ श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) भी नजर आईं. काफी समय से लोगों को ‘करेंट कमरिया’ गाने का इंतजार था. खेसारी लाल के नये गाने को फैंस का बहुत ही जोरदार रिसपॉन्स मिल रहा है.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) विबादो के साथ ही लगातार अपने गानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. हाल में खेसारी लाल का नया सॉन्ग ‘करेंट कमरिया’ (Current Kamariya) रिलीज हुआ. इस गाने में खेसारी लाल के साथ श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) भी नजर आईं. काफी समय से लोगों को ‘करेंट कमरिया’ गाने का इंतजार था. खेसारी लाल के नये गाने को फैंस का बहुत ही जोरदार रिसपॉन्स मिल रहा है.
भोजपुरी सॉन्ग ‘करेंट कमरिया’ Shaandar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में श्वेता की ग्लैमरस अदाएं लोगों का ध्यान खींच रही हैं. एक ओर जहां श्वेता ने लहंगे में अपना सिजलिंग अवतार दिखा कर फैंस को इंप्रेस किया. वहीं खेसारी लाल भी मॉर्डन लुक में लोगों के दिलों को घायल करते दिखे. कुल मिलाकर दोनों ही स्टार्स ने म्यूजिक वीडियो में बेहतरीन काम किया है.

खेसारी लाल की सबसे अच्छी बात ये है कि वो जिस भी एक्ट्रेस के साथ म्यूजिक वीडियो या फिल्म करते हैं. उसके साथ एक शानदार केमिस्ट्री बनाते दिखते हैं. ‘करेंट कमरिया’ गाने में भी फैंस को खेसारी लाल और श्वेता की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक आर्या शर्मा का है, जिसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स गाने पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में गाना नये रिकॉर्ड बनाता दिखेगा.