विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
“उनके दिल में” भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हीरो और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक नया बेहतरीन गाना “उनके दिल में” रिलीज़ होने जा रहा है. सूत्रों ने बताया की उनके दिल में बहुत ही खुबसूरत सॉन्ग होने जा रहा है.
कब रिलीज़ होगा खेसारी का ये नया धमाकेदार गाना
“उनके दिल में” ये धमाकेदार गाना 15 जून को VYRLBhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जायेगा.
वैसे तो खेसारी लाल की फैन फोल्लोविंग बहुत ही तगड़ी है. उनका रिलीज़ हुआ हर गाना वायरल हो जाता है. अबतो दर्शको के उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट्स का बस इंतजार रहता है.
वैसे बात करे गाने की तो इसको आवाज खुद खेसारी लाल यादव ने दिया है, गाने को लिखा है अजय बच्चन ने, कंपोजर है सुभम तिवारी. गाने के डायरेक्टर है दीपेश गोयल.
तो इंतजार कीजिये 15 जून का और खो जाईये खेसारी के गाने में.