विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav का नया गाना रिलीज़, अर्शिया अर्शी संग वायरल हुआ किलर केमिस्ट्री
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) चर्चा में बने हुए हैं. पवन सिंह के फैन ने खेसारी को सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां दी है. खेसारी ने अपने और Arshiya Arshi के हॉट रोमांस से भरा सॉन्ग ‘नथुनिया’ इंटरनेट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में शख्स उन्हें उनके और उनकी पत्नी-बेटी के लिए आपत्तिजनक बातें कहता और धमकियां देता नजर आ रहा है. इस विवाद के बीच खेसारी लाल यादव का नया और धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है.
खेसारी का नया गाना रिलीज
खेसारी के नए गाने का नाम ‘नथुनिया’ (Nathuniya Song Music Video) है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में खेसारी फेमस एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी (Arshiya Arshi) के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में अर्शिया जबरदस्त अदाएं दिखा रही हैं. खेसारी और उनकी केमिस्ट्री भी देखने लायक है. दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीक्वेंस फिल्माए गए हैं.
भोजपुरी गाना ‘नथुनिया’ (Nathuniya) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें एक्ट्रेस अर्शियां अर्शी (Arshiya Arshi) अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. वहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) उनके साथ में जमकर रोमांस कर रहे हैं. अर्शिया को लहंगा में अपनी अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है. उनका यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. इनके वीडियो को रिलीज के महज 4 घंटे में करीब 4 लाख व्यूज मिल गए थे और अभी भी व्यूज मिलना जारी है.
‘नथुनिया’ (Bhojpuri Gana Nathuniya) गाने को खेसारी लाल यादव के साथ सिंगर प्रियंका सिंह (Khesari Lal Yadav-Priyanka Singh) ने गाया है. एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी और खेसारी पर इसे फिल्माया गया है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिए हैं गाने के कंपोजर कन्हैया कुमार यादव हैं. कोरियोग्राफी प्रेम बाबू और बिक्रम पासवान ने दिया है. प्रोडक्शन जय एस तिवारी ने किया है.