विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
Kaali Poster: ‘मां काली’ का पोस्टर देख आगबबूला हुए भोजपुरी स्टार रवि किशन, बोले ‘फिल्म को बैन…
Kaali Poster: लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) को लेकर पूरे देश में विवाद खडा ही गया है। कई सेलेब्स ने फिल्म के पोस्टर पर नाराजगी जाहिर की है। फिल्म के पोस्टर को लेकर हर तरफ बवाल शुरू हो गई है। इस फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलई पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
ऐसे में अब भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रवि किशन ने भी फिल्म के पोस्टर पर अपना रिएक्शन दिया है। अभिनेता ने ‘काली’ के पोस्टर को हमेशा के लिए बैन करने की मांग की है। भोजपुरी सुपरस्टार स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने अपना रिएक्शन देते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है।
रवि किशन ने आगबबूला होते हुए लिखा, ‘ये फिल्म नहीं घिनोना पन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवतावो को गलत रूप में दिखाएंगे ये फिल्म और इसके पोस्टर सदेव के लिए बैन किए जाए। ये आवाज में सदन में भी उठाऊंगा।’ भोजपुरी स्टार के इस कदम के बाद कई फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये फ़िल्म नहीं घिनोना पन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवतावो को ग़लत रूप में दिखाएँगे ये फ़िल्म और इसके पोस्टर सदेव के लिए बैन किए जाए ,ये आवाज़ में सदन में भी उठाऊँगा #kali pic.twitter.com/ADc0KA7jbe
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई लोगों ने ‘काली’ फिल्म के पोस्टर को रिलीज करने के बाद लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं। हालांकि निर्माता ने अपनी सफाई में एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जब लोग इस फिल्म को देखेंगे, तो मुझे नफरत नहीं प्यार करने लगोगे। ‘काली’ फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर ने लोगों की भावनाओं को ढेस पहुंचाई है।