विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
आजमगढ़ में जीत के बाद पहली बार रवि किशन से मिले निरहुआ (Nirhua)
Nirhua: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ अब अभिनेता के साथ-साथ नेता भी बन गए हैं। निरहुआ हाल ही में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर सांसद बने हैं। आजमगढ़ सांसद बनने के बाद पहली बार निरहुआ अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन से मिले। इस खास मुलाकात के पलों की तस्वीर रवि किशन और निरहुआ दोनों ने ही सोशल मीडिया पर शेयर की।
इस तस्वीर में निरहुआ रवि किशन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा कि जीतने के बाद आत्मीय मिलन आज गोरखपुर में। वहीं दूसरी ओर निरहुआ ने भी इसी तस्वीर को ट्वीट किया था और लिखा था इस तस्वीर के लिए अच्छा शीर्षक दें। अब भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं की तस्वीर पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें दे रहे हैं।
एक यूजर ने तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, रवि किशन निरहुआ से कहते हैं कि भाई हम दोनों ने पहले फ़िल्म में जनता को बनाया अब नेता बन फिर से जनता को बनाएंगे फ़िल्म और राजनीति दोनों से ताबड़तोड़ कमाएंगे। दूसरे ने लिखा, कुंभ के मेले में बिछड़े हुए दो भाई। तीसरे ने लिखा, कल के बिछड़े आज बीजेपी में मिले। अन्य यूजर ने लिखा, रवि कहो या दिनेश दोनों का मतलब एक ही है। दोनों सूर्य के पर्याय हैं दोनो का काम अंधेरा भगाना है।