विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है
आखिर ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह के लिए जोगन बनी ये भोजपुरी एक्ट्रेस!
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी हस्ती आकांक्षा दुबे (𝐀𝐤𝐚𝐧𝐤𝐬𝐡𝐚 𝐃𝐮𝐛𝐞𝐲) अकसर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस यूं तो बहुत फैशनेबल अवतार में दिखाई देती हैं. लेकिन इस बार आकांक्षा दुबे अलग ही स्वैग में नजर आईं. आकांक्षा दुबे के नए पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है. इन फोटोज में एक्ट्रेस ना तो ग्लैमरस दिख रही हैं और ना ही देसी नारी. इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के साध्वी अवतार ने लोगों को हैरत में डाल दिया कि आखिर एक्ट्रेस करना क्या चाहती हैं.
लेटेस्ट फोटोज में आकांक्षा एक जोगन के रूप में दिख रही हैं. बालों को रुद्राक्ष की माला से हाफ बन में टाई किया हुआ है, वहीं गले में भी रुद्राक्ष की माला पहनी है. भगवा कुर्ती और सफेद स्कर्ट में आकांक्षा एक साध्वी लग रही हैं. कान में रुद्राक्ष से बने कुंडल पहने और माथे पर बिंदिया लगाए आकांक्षा के चेहरे की मंद मुस्कान उनके रूप की शोभा बढ़ा रहे हैं.
आकांक्षा ने ये साध्वी स्टाइल क्यों अपनाया है
पवन सिंह और आकांक्षा जल्द ही एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग नेपाल में हुई है. ये लुक उसी फिल्म के लिए लिया गया है. एक्ट्रेस पहले भी पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. दोनों स्टार ने ‘करवटिया’, ‘सटा के पईसा’ में साथ काम किया है और इन गानों को खूब पसंद किया गया.
पवन सिंह के साथ आकांक्षा दुबे ने यह रोमांटिक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिस पर एक यूजर ने आकांक्षा को पवन सिंह के साथ शादी करने की नसीहत देते हुए लिखा-‘शादी कर लो दोनों’.