विजयी भवः – Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने जा रहा है

वायरल हैं नम्रता मल्ला (Namrata Malla) के किलर मूव्स

कुछ महीनों पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला ने दस्तक दी है.

खेसारी लाल यादव संग इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई और रातों-रात यह स्टार बन गईं.

एक्ट्रेस जितनी ज्यादा स्टाइलिश हैं, उतना ही धमाकेदार डांस भी करती हैं.

अपनी खूबसूरती और स्टाइल से बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

नम्रता ने अपने फैशन सेंस से यह साबित कर दिया है कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं.

डेली अपनी ग्लैमरस फोटोज से नम्रता मल्ला फैन्स का पारा हाई रखती हैं. नम्रता मल्ला ने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. मेहनत कर वह कामयाब भी हो रही हैं. आज की तारीख में तो लोग नम्रता मल्ला को इंडस्ट्री की नोरा फतेही कहने लगे हैं.

Soure Image/Video: Instagram Namrtta Malla